एड्स दिवस पर निकाली जन जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से ग्रामीण हिमालय अध्ययन एवं संरक्षण संस्था रतनपुर कोटद्वार ने शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी/एड्स/टीबी विषय पर जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
संस्था की ओर से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जेपी इंटर कॉलेज गाड़ीघाट के एनएसएस के 50 छात्र/छात्राओं तथा शिक्षकों के साथ मिलकर जनजागरूकता रैली निकाली। इस दौरान एड्स व टीबी के लक्षण, इससे बचाव, उपचार तथा कारण के बारे में बताया गया। बताया गया कि एचआईवी एक वायरस है जो मनुष्य के शरीर में प्रवेश करके उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है, जिससे उसे कई प्रकार की अवसरवादी बीमारियां घेर लेती हैं तथा वह एड्स की अवस्था में पहुंच जाता है। साथ ही बताया गया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है, इस महामारी को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर संस्था सचिव श्रीमती गीता गुसांई, प्रधानाचार्य केसी कुकरेती, विवेक कुकरेती, अजय राणा, गोपाल दत्त, दीपक कुमार, रश्मि बिष्ट, लखपत सिंह, कृष्णा, शशि, अनीता आदि मौजूद थे।