बाईपास के विरोध में 30 को निकालेगें जनजागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह पट्टी की राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध संघर्ष समिति की बैठक में पट्टी से प्रस्तावित बाईपास रोड़ का विरोध तेज करने और आगामी 30 सितंबर को प्रभावित क्षेत्रों में जनजागरूकता रैली निकालने का निर्णय भी लिया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि बाईपास के बनने से स्थानीय लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। इसलिए बाईपास योजना को निरस्त किया जाना चाहिए।
मंगलवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार में सनेह पट्टी के गांवों से राष्ट्रीय राजमार्ग 534 का बाईपास निकालने की योजना चल रही है। इसके लिए सर्वेक्षण कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि गांव एवं बस्तियों को उजाड़कर किया जा रहा विकास कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बाईपास के गांवों से निकलने के कारण सैकड़ों परिवारों को अपनी पुश्तैनी जमीन से हाथ धोना पड़ेगा। बैठक में समिति अध्यक्ष आशीष रावत, पार्षद हरीश रावत, अनिल रावत, महेंद्र पाल सिंह रावत, कुलदीप सिंह रावत, पूरण सिंह, सागर सिंह, प्रिंस रावत, मोहम्मद असलम, नसीम, रमा देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।