समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी
नशे के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने शहर में चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने नशे को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जनता से सहयोग की अपील की। कहा कि जनता के सहयोग से ही नशे को खत्म किया जा सकता है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला के नेतृत्व में बस स्टेशन, टेक्सी स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया गया। पुलिस ने वाहन चालकों के साथ ही युवाओं को जागरूकता से संबंधित पत्रक भी बांटे। बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। अभियान के दौरान चालकों से भी नशा न करने की अपील की गई। कहा कि नशे में वाहन चलाने से ही अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। चालकों को स्वयं के साथ वाहन में सवार अन्य लोगों की भी चिंता करनी चाहिए। कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी पुलिस लगातार अभियान चलाती है। इस दौरान पुलिस ने युवाओं व वाहन चालकों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई। कहा कि हमें अधिक से अधिक लोगों को नशे के प्रति जागरूकता करना होगा।