दुर्गाधार में हुआ पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम
रुद्रप्रयाग। तल्लानागपुर क्षेत्र के नवसृजित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी दुर्गाधार में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी ने समस्याओं को सुनकर उपस्थित जनसमुदाय के सामने अधीनस्थ चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है।
चौकी दुर्गाधार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर महिला मंगल दल एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान एवं सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर वक्ताओं के स्तर से पुलिस स्तर से किए जा रहे आवश्यक सहयोग, किसी भी सूचना पर तुरन्त प्रतिक्रिया देते हुए तत्परता से पुलिस के पहुंचने, निरन्तर जन-जागरुकता करने व इस क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगने सम्बन्धी कार्यों के साथ ही इस क्षेत्र के सनबैण्ड एवं मौणधार में शराबियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए गश्त किए जाने, दूरस्थ ग्रामों में भी पुलिस की पहुंच होने, टैक्सी स्टैण्ड पर वाहन को लगवाये जाने समेत कई सुझाव प्राप्त हुए। एसपी ने कहा कि प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं को नोट कर लिया गया है, पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं पर अधीनस्थों के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।