जन संवाद कार्यक्रम स्थगित रहेंगे
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के द्वारा जारी अधिसूचना नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में 23 दिसम्बर 2024 से चुनाव आदर्श आचार संहिता होने के कारण प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनसंवाद/जनता मिलन कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।
प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्थानीय निकाय सामान्य निवार्चन 2024-25 की अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी। जिसके कारण प्रत्येक सोमवार को विकास भवन में आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्यक्रमध्/जनसंवाद कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।