डीएम अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन,96 शिकायतें प्राप्त
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता मेंाषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आज 96 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अतिक्रमण हटाने, पुश्तैनी भूमि पर कुरों में हुई त्रुटि को दुरुस्त करवाने, फ्रड की गई धनराशि वापस दिलाने, पड़ोसियों द्वारा मारपीट करने, बालिका को उच्च शिक्षा दिलाने,आर्थिक सहायता दिलाने, घर में बरसात के दौरान सड़क का पानी घुसने, बिजली का बिल अधिक आने, निजी भूमि एवं वन भूमि के बीच सीमांकन करवाने, समाज कल्याण विभाग की पेंशन लगवाने, दिव्यांग को रोजगार दिलवाने एवं आगे की शिक्षा पूर्ण करवाने, आरटीई के तहत एडमिशन दिलवाने,सूडान से पति को वापस लाने, आपसी विवाद आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में शिकायतकर्ता द्वारा पुन: जनसुनवाई में अपनी शिकायत रखे जाने को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरण बिना कार्रवाई के वापस ना आए यदि किन्ही कारणों से कार्रवाई संभव न हो तो संबंधित शिकायतकर्ता को भी सूचित करें। यदि कोई प्रकरण इस प्रकार के आते हैं जिस पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई एवं आख्या नहीं दी गई है तो संबंधित विभागीय अधिकारी के विरुद्घ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
तहसील डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत माजरीग्रांट में प्लाटिंग कर भूमि विक्रय करने तथा धनराशि लेकर कब्जा न देने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी डोईवाला को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जानकारी प्राप्त करने पर एमडीडीए के अधिकारियों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को पूर्व में ही ध्वस्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने भूमि धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनमानस से अनुरोध किया है कि वह भूमि क्रय करने से पहले 12 साला एवं 3 साल का विवरण अवश्य देख लें अथवा भूमि के अभिलेख जांच करवा लें साथ ही रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि रजिस्ट्री के समय बंधक भूमि जांच कर ली जाए जिससे लोग भूमि संबंधी फर्जीवाड़े से बच सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी ड एसके बरनवाल एवं रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, उप जिला अधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, संयुक्त मैजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण आरसी तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, विद्युत, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, पेयजल निगम, लोनिवि आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।