सीडीओ अध्यक्षता में हुआ जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

हरिद्वार()। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 92 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें 35 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में समस्त ग्रामीण कालेवाला छुटमलपुर ने ग्राम मुकर्रमपुर उर्फ कालेवाला में सरकारी राशन वितरण में घोटाला एवं भ्रष्टाचार होने के कारण राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने के सम्बन्ध में शिकायत की गई। प्राथी शिवराम सिंह ग्राम सभा नारसन खुर्द के खसरा नंबर 181 के तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकानों को हटाने की मांग की गई। प्रधान शमशेर अली ने ग्राम पंचायत लालवाला खालसा में निमित पंचायत घर पर जलभराव और जर्जर होने के कारण नया पंचायत घर बनाने की मांग की गई। हरवेंदर, दीपक ग्राम सजनपुर पीली,ब्लॉक भगवानपुर ने ग्राम समाज की भूमि खसरा नंबर 670 को प्रॉपर्टी डीलरो से कब्जा मुक्त करने की शिकायत की गई। वासु चौहान ने ग्राम कटारपुर अलीपुर,ब्लॉक बहादराबाद में उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा हर घर जल योजना में मानकों के विपरीत कार्य एवं पाइप लाइन लीकेज होने के संबंध में शिकायत की गई। मो तालिब ने ग्राम इब्राहिमपुर,ब्लॉक बहादराबाद में नाले के बराबर में राव निसार के घर से पानी की टंकी तक रोड बनाने की मांग की गई। बालादेवी निवासी गोविंदपुरी हरिद्वार ने प्रधानमंत्री योजना के तहत मकान दिलाने की मांग की गई। समस्त लालवाला खालसा के ग्रामवासियों द्वारा लालवाला में कब्रिस्तान की भूमि की स्वीकृति के लिए प्रार्थना पत्र दिया। प्रधान महिपाल सिंह धीमन ने ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर बुजर्ग में ग्राम वासियों के बने राशन कार्डों की जांच कराते हुए पात्रता अनुसार नए कार्ड बनाए जाए की मांग की गई। वरुण कुमार चौहान ने सीतापुर वार्ड न 59 के पंचायती घर पर आवश्यक कब्जा कर रहे लोगों से कब्जा मुक्त कराने की शिकायत की गई। मालती देवी ने ग्राम दादूवास ग्रांट के मौजा लालवाला माजरा में नदी के जलस्तर बढ़ने से कटाव रोकने के लिए पत्थर की पिचिंग लगवाने की मांग की गई।
मंजीत सिंह ने ग्राम पंचायत आदर्श टिहरी नगर में अधूरे पार्क को पूरा बनवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। बलबीर सिंह ने ग्राम डालूवाला खुर्द परगना रुड़की ने अपनी भूमि की पैमाईश कराएं जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में दर्ज कराई जा रही है समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए, ,उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि जिन समस्याओं पर स्थलीय निरीक्षण मौका मुआयना किया जाना है उसके लिए तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करे,तथा इसकी आख्या जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, डीएसओ तेजबल सिंह,मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग ,महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,तहसीलदार सचिन कुमार सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *