हंगामेदार रही जन सुनवाई, अधिकारियों ने कहा नियमानुसार मिलेगा मुआवजा
चमोली : ग्वालदम से सिमली तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का चौड़ीकरण होना है। जिसके तहत थाला, लोल्टी, थराली, सुनला, कुलसारी के प्रभावितों की जन सुनवाई कार्यक्रम तहसील थराली में आयोजित किया गया। उप जिला अधिकारी थराली अबरार अहमद और बीआरओ के कमान अधिकारी मनोहर कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सैकड़ों प्रभाहित जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे।
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि जब तक लंबे अरसे से व्यापार कर रहे लोगों तथा किराएदारों को उचित मुआवजा नहीं मिल जाता। तब तक किसी को प्रभावित न किया जाए। जन सुनवाई काफी हंगामेदार रही। लोगों ने बीआरओ पर आरोप लगाया पहले रोड चौड़ीकरण के दौरान कई स्थानों पर दीवारों का निर्माण नहीं किया गया तथा कई गांव इससे प्रभावित हुए है। बीआरओ को पहले ये काम ठीक करने चाहिए। कमान अधिकारी मनोहर कुमार ने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों को बताया कि बाजार और रिहायशी इलाको में 10 मीटर ही रोड कटेगी। बाकी खुली जगह पर 25 मीटर तक रोड चौड़ी की जानी है। जिनकी भी जमीन या मकान इसकी जद में आयेंगे उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा। (एजेंसी)