तहसील में कई पद रिक्त होने से जनता झेल रही परेशानी
-जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल से की पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तहसील कोटद्वार में लंबे समय से उपजिलाधिकारी समेत कई पद रिक्त चल रहे हैं। जिससे लोगों को अपनी समस्याओं के निस्तारण को रोज तहसील के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। जनता की इसी समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और जल्द से जल्द उक्त पदों पर तैनाती मांग उठाई।
मंगलवार को राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि तहसील कोटद्वार पौड़ी जिले की सबसे बड़ी जनसंख्या वाली तहसील है। हजारों लोग रोज यहां अपनी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को आते हैं। लेकिन यहां उपजिलाधिकारी समेत विभिन्न पदों के रिक्त होने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है। कई बार लोग इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी भी स्तर पर लोगों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं। जिससे अब लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवेश रावत, जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन खरक्वाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, डॉ. विजय नारायण, सकुंतला चौहान, अमित राज सिंह, बलवीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।