भर्ती घोटालों के विरोध में आज होगी जनसभा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : युवा बेरोजगार मंच, अभिभावकों एवं गैर राजनीतिक संगठनों की पहल पर गोला पार्क में 18 सितंबर को शाम पांच बजे जनसभा आयोजित की जाएगी। जनसभा के माध्यम से उत्तराखंड में भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच किए जाने की मांग की जाएगी। साथ ही लोगों से भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में खुलकर आने की अपील भी की जाएगी। किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी ने बताया कि जनसभा में बेरोजगार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बॉबी पंवार, सुशील कुमार कैंतुरा, लुसून टोडरिया, गणेश धामी आदि मौजूद रहेंगे।