बहुउद्देशीय शिविर में सुनी जनसमस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज मैसमोर इण्टर कालेज पौड़ी गढ़वाल के परिसर में नालसा द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं आदि बावत् बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में राजस्व विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, स्वजल विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, जिला पूर्ति विभाग एवं ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदि ने कैम्प लगाकर स्थानीय जनता की समस्याओं का त्वरित निदान किया गया।
आयोजित शिविर में मैसमोर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य तरूण चौफीन ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार सेमवाल, जिला पूर्ति कार्यालय से शैलेन्द्र बुडोला, पंचायती राज विभाग से नितिन नौटीयाल, एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अशोक बौडाई ने अपने-अपने विभाग की जानकारी प्रदान की। पैनल अधिवक्ता श्रीमती कुसुम नेगी ने भी घरेलू हिंसा व बह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने नशा मुक्ति पर अपने विचार आमजनमानस के सम्मुख रखें। कार्याक्रम का संचालन रिटेनर अधिवक्ता विनोद कुमार ने किया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के वरिष्ठ सहायक सम्पूर्णानन्द बलूनी व पौड़ी विकासखण्ड के पराविधिक स्वंयसेवीगण अवतार, मनोजपाल, देवप्रकाश, सोनम देवी व पूजा देवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्षेत्र में गाँव गाँव जाकर प्रचार किया। मैसमोर इण्टर कालेज पौड़ी गढ़वाल के छात्र-छात्राओं व स्थानीय आमजनमानस द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग किया गया। शिविर मे कृषि विभाग के स्टॉल पर 10, श्रम विभाग के स्टॉल पर 04, समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर 08, जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र पौड़ी के स्टॉल पर 04, पशुपालन के स्टॉल पर 04 समस्याओं का निराकरण किया गया, तथा कुछ समस्याओं को सम्बन्धित विभागों द्वारा नोट किया गया, स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर 20 लोगो को कोविड वेक्सीन लगायी गयी। आयोजित कैम्प मे लगभग 300 लोग विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुये।