जन समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर एवं श्रीकोट गंगानाली की जन समस्याओं को लेकर श्रीकोट में आम बैठक की गई। बैठक में श्रीकोट गंगानाली में बाढ़ सुरक्षा दीवार तथा श्रीकोट-श्रीनगर के डांग, उफल्डा में सीवर लाइन का निर्माण, उफल्डा से स्वीत तक ऐलिवेटेड रोड, पेयजल आपूर्ति के लिए नई लाइन का पुनर्गठन तथा श्रीकोट में पानी के अतिरिक्त टैंक, रेलवे टनल निर्माण में इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री से आवासीय घरों को हो रहे नुकसान सहित आदि कई मुद्दों को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। कहा यदि शीघ्र ही जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण नहीं होता है तो आम जन सड़कों पर उतर जाएगा।
श्रीकोट गंगानाली में आयोजित बैठक में पूर्व सभासद संजय कुमार फौजी, बीना चौधरी, पूर्व प्रधान श्रीकोट राजेश्वरी देवी, समाज सेवी अनिल स्वामी, व्यापार सभा अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने कहा कि 2013 की आपदा के बाद श्रीनगर व श्रीकोट में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने के लिए किए गए संघर्ष के बाद भी श्रीकोट में दो चरणों का कार्य लम्बित पड़ा है। कहा कि श्रीकोट गंगानाली से घसिया महादेव व श्रीनगर के डांग, उफल्डा में लोग लंबे समय से सीवर लाइन की मांग कर रहे है, लेकिन आज भी इन क्षेत्रों में सीवर लाइन का निर्माण नहीं हो पाया है। सामाजिक कार्यकर्ता भोपाल चौधरी, पूर्व सभासद विनोद मैठाणी, सुरेंद्र चौहान, बलवीर सिंह दानू ने उफल्डा से स्वीत तक ऐलिवेटेड रोड बनाए जाने में बरती जा रही उदासीनता, श्रीकोट गंगानाली में 1993 में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन के बदले नई लाइन न बिछाए जाने, रेल विकास निगम द्वारा रेलवे टनल के निर्माण में विस्फोटक सामग्री से हो रहे नुकसान का मुआवजा न मिलने, आल वेदर रोड निर्माण के दौरान सड़क के किनारे खुली छोड़ दी गई नालियों को कवर नहीं किए जाने आदि समस्याओं का समाधान न होने पर गहरा रोष व्यक्त किया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को एसडीएम श्रीनगर के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा गया। इस मौके पर जीत सिंह बिष्ट, जीएन सेमवाल, कृपाल सिंह रावत, वाईएस पंवार, राकेश चमोली, परमेश्वरी धनाई, कुसुम असवाल, देवकी देवी, मुन्नी रांगण, रतन सिंह चौहान, गीता भट्ट, जीएस खत्री आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)