पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ने बनाई गवर्निंग बॉडी, सर्वेश तिवारी अध्यक्ष, विपिन खरबंदा उपाध्यक्ष
नई दिल्ली, एजेंसी। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी दिल्ली (पीआरएसडी) ने सोसायटी की वार्षिक आम बैठक के दौरान अपनी नवनिर्वाचित गवर्निंग बॉडी की घोषणा की। दो दशकों से अधिक के अनुभव वाले संचार और पीआर अनुभवी सर्वेश तिवारी को पीआरएसडी के अध्यक्ष के रूप निर्विरोध चुना गया है।
सरकार और कारपोरेट क्षेत्र में जनसंपर्क के क्षेत्र में एक शानदार करियर के साथ तिवारी पीआरएसडी की रणनीतिक दिशा का मार्गदर्शन करने के लिए प्रचुर अनुभव और विशेषज्ञता के धनी हैं। वह देश की अग्रणी एकीकृत संचार फर्म पीआर प्रोफेशनल्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप में मार्केटिंग उपाध्यक्ष विपिन खरबंदा को बॉडी के उपाध्यक्ष की भूमिका दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के पूर्व महाप्रबंधक (पीआर), और वरिष्ठ जनसम्पर्क विशेषज्ञ गुरमुख सिंह बावा सोसायटी के सचिव के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वह इससे पहले भी सोसायटी के सचिव के रूप में सम्बद्ध रहे है।
बावा का गहन अनुभव, अंतर्दृष्टि और समर्पण सोसायटी की अभिनव पहल को एक नई दिशा देगा। क्रिटिकल कम्युनिकेशंस के युवा निदेशक संचित शर्मा को संयुक्त सचिव के रूप में चुना गया है। आरईसी की पूर्व महाप्रबंधक (संचार) रमा विजय को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है। वह प्रबंधकीय कुशलता और संचार में दक्षता पीआरएसडी के वित्तीय नेतृत्व को मजबूत करने के लिए तैयार है। पीआरएसडी के निवर्तमान अध्यक्ष एवं पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) के मुख्य महाप्रबंधक, एसएस राव ने सर्वेश तिवारी और नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा की मुझे यकीन है कि वे पीआरएसडी का झंडा ऊंचा रखेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सर्वेश तिवारी ने वार्षिक आम बैठक के दौरान पीआरएसडी टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और सदस्यों से अपने सुझाव साझा करने का अनुरोध किया।