आईसीयू निर्माण के भूतल में पार्किंग नहीं बनने से जनप्रतिनिधि भड़के
चमोली : स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्रिटिकल केयर सेंटर (आईसीयू) का निर्माण में योजना के मुताबिक पार्किंग स्थल नहीं बनाए जाने को लेकर आक्रोश जताया है। इस मामले में बीते दिन जिलाधिकारी से राज्य योजना आयोग के सदस्य डीपी पुरोहित, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व पालिका अध्य्क्ष पुष्पा पासवान, पूर्व प्रमुख नन्दन सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता शान्ति प्रसाद भट्ट सहित कई जन प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जनता की मांग पर सीतापुर अस्पताल की भूमि पर जिला अस्पताल का नया ब्लॉक भवन और इसके भूतल पर पार्किंग निर्माण स्वीकृत हुआ था। अब निर्माणाधीन अस्पताल में कार्यदायी संस्था ने डिजाइन में पार्किंग निर्माण को कोई स्थान नहीं दिया है। इसको लेकर जनता में बड़ा आक्रोश है। निर्माणाधीन अस्पताल ब्लॉक के भूतल पर यदि मूल प्रस्ताव के अनुसार पार्किंग निर्माण नहीं किया गया। तो जनता निर्माण कार्य को रोकने पर विवश होगी। जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों ने पूर्व स्वीकृति प्रस्ताव के अनुसार ही अस्पताल ब्लॉक के साथ ही इसके भूतल पर पार्किंग निर्माण किए जाने की मांग की है। (एजेंसी)