दीवार पत्रिका ‘उत्कर्ष’ के प्रथम अंक का हुआ प्रकाशन
पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में बच्चों की रचनाशीलता को मंच देने और उनके भावों को अभिव्यक्ति देने के उद्देश्य से मासिक दीवार पत्रिका ‘उत्कर्ष’ के प्रथम अंक का प्रकाशन किया गया।
मासिक दीवार पत्रिका ‘उत्कर्ष’ के जुलाई माह के प्रथम अंक का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने क२हा कि छात्र-छात्राओं में साहित्य की विभिन्न विधाओं कहानी, कविता, आलेख, संस्मरण, छायाचित्र, कार्टून के माध्यम से अपने भावों को अभिव्यक्त करने तथा पत्रकारिता की बारीकियों को जानने-समझने के लिए दीवार पत्रिका के जरिए एक नई पहल और प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों की रचनात्मकता को मंच देने व उनकी लेखन कला को विकसित करने के लिए यह आसान और प्रभावशाली माध्यम है। इसके द्वारा लेखन, संपादन और प्रबंधन का पूरा अवसर बच्चों को प्रदान किया जाता है। दीवार पत्रिका ‘उत्कर्ष’ के जुलाई माह मे ं प्रकाशित प्रथम अंक का मुख्य विषय ‘देवभूमि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा’ निर्धारित किया गया था। छात्र-छात्राओं ने बद्रीनाथ व केदारनाथ की आरती, उत्तराखण्ड के चार धामोंं के चित्र व उनका महत्व, उत्तराखण्ड के पंच बद्री, पंच केदार, पंच प्रयाग, प्रसिद्घ तीर्थ स्थल हरिद्वार तथा गंगा की महत्ता पर हस्तलिखित लेख तैयार करके उसे दीवार पत्रिका के चार्ट पर चिपकाकर अपनी लेखन और सृजन कला को प्रदर्शित किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षका संजय कुमार, प्रकाश चन्द्र कैंथोला, सतीश चन्द्र शाह, नीरज रमोला आदि मौजूद रहे।