उत्तरकाशी। पुरोला विकासखंड के कुमोला थोक के पुजेली गांव के लोवारी-डोखरी नामे तोक में रविवार सुबह घास काटने गई महिला पर गुलदार के हमले के बाद वन विभाग की टीम क्षेत्र में मुस्तैद है। पूरे क्षेत्र में कॉम्बिंग की जा रही है। रविवार को घटी घटना की सूचना मिलते ही पुरोला रेंज के कर्मचारियों ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया। जिसमें गुलदार के पंजों के निशान पाए गए और हमले की पुष्टि हुई। उप प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद मोल्फा ने बताया कि घटना के बाद से विभागीय टीम ने पूरी रात क्षेत्र में कॉम्बिंग की है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक क्षेत्र में गुलदार द्वारा किसी अन्य अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मोल्फा ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे जंगलों में अकेले न जाएं और रात को घर से बाहर निकलने से बचें। दूसरी ओर डीएफओ डीपी बलूनी ने जानकारी दी कि घायल महिला का देहरादून में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर रख रही है। क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।