पुल निर्माण तथा सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर चचई के ग्रामीण मुखर
बागेश्वर। पुल निर्माण तथा सड़क के सुधारीकरण की मांग को लेकर चचई के ग्रामीण मुखर हो गए हैं। गांव के लोग वाहनों में बैठकर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विभाग आश्वाासन के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी के नेतृत्व में ग्रामीण मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ग्राम सभा चचई मोटर मार्ग सुधारीकरण व पुल का निर्माण लंबे समय से नहीं हो पा रहा है। इस मांग को लेकर ग्रामीण कई बार विभाग के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। पुल के अभाव में ग्रामीणों को यातायात की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सबसे अधिक परेशानी मरीजों और प्रसव पीड़िताओं को सड़क तक लाने में हो रही है। चेतावनी दी कि यदि जल्द दोनों कार्य शुरू नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा। इस आशय का शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान निर्मला देवी, दीवान राम, कवि जोशी, भुवन जोशी, केदार राम, भीम कुमार, रणजीत, अंकुर आदि मौजूद रहे।