जल संस्थान के पंप आपरेटरों ने निकाला जुलूस

Spread the love

नई टिहरी। जल संस्थान के पंप आपरेटरों ने संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर जुलुस-प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना दिया। मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। अधिशासी अभियंता को मांग पत्र भी सौंपा।
जल संस्थान के पंप आपरेटरों ने अपनी मांगों में सात हजार रुपये बोनस दिए जाने, न्यूनतम वेतन 21 हजार किए जाने, टुट्टी के दिनों में ओवरटाईम वर्क पर दोगुना मानदेय देने, आपरेटरों को निश्चित पंपों पर ही तैनाती दी जाने, पंपों पर कर्मचारियों को जूता, वर्दी, रेनकोट और टार्च देने, ईपीएफ काटने, पहचान पत्र जारी किए जाने आदि मांगों को पूरा करने की मांग की। कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर हनुमान चौक होते हुए कलक्ट्रेट तक जुलुस निकालकर प्रदर्शन कर मांगों पर आज तक कार्यवाही नहीं होने पर रोष जाहिर किया। जुलुस-प्रदर्शन के बाद अधिशाासी अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए वक्ताओं ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाना चाहिए। कम वेतन में काम करवाकर शोषण किया जाता है। इसलिए उनकी मांगों पर गौर किया जाए। मांगें नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर संविदा श्रमिक संघ के शाखा अध्यक्ष केशर सिंह रावत, प्रदीप सिंह, मायाराम पैन्यूली, नरेश तोपवाल, मनोज नेगी, अजय पाल, जसवीर परमार, महावीर भट्ट, आशीष द्विवेदी, मंगलेश चमोली, राजेश कीर्थवाल, राजेंद्र बहुगुणा, सुनील, संजय नेगी, अब्बल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *