पुण्यतिथि पर टम्टा को किया याद
संवाददाता, बागेश्वर। आदर्श सेवा संस्थान खर्कटम्टा ने प्रख्यात शिल्पी धरम राम टम्टा की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्वक याद किया। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व दर्जा मंत्री राम प्रसाद टम्टा ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि धरम टम्टा को कृषि कार्य, पशुपालन के अलावा शिल्प कला से अगाध प्रेम था। वनों की रक्षा के लिए भी वे हमेशा तैयार रहते थे। कुली आंदोलन में भी उन्होंने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा डबल टका और तांबा, चांदी के सिक्के ढालने में भी वे निपुण थे। इस मौके पर अमन कुमार, रजनी, दयाचंद्र टम्टा, पुष्पा टम्टा, विक्रांत, शिव लाल, सोनिया, अभिलेख आदि मौजूद रहे।