रुद्रपुर()। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक मस्जिद की छत पर चढ़कर कबूतर देख रहे युवक ने तीन भाईयों ने घर पर ताक-झांक करने के शक में उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। कहना है कि जब भाई ने बीचबचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वार्ड नंबर 39, जगतपुरा निवासी फईम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 24 अक्तूबर की दोपहर में वह अपने भाई समीर के साथ जगतपुरा मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। नमाज पढ़ने के बाद वह मस्जिद की छत पर चढ़ा और कबूतर देखने लगा। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले तीन भाई शानू, आबिद व अफसर अपने घर की छत पर थे। आरोपियों ने उस पर घर में ताक-झांक करने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से पीट दिया। इस दौरान उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई। वहां मौजूद अली शेर ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिसकर्मियों की मदद से उसे व भाई को जिला अस्पताल लाया गया था। अस्पताल से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनका इलाज चल रहा है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों भाईयों पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।