जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट कोटद्वार के तत्वाधान में पदमपुर सुखरो कार्यालय में “मिसाइल मैन, भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम” की पांचवीं पुण्य तिथि पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है कि उनके अर्दली कोटद्वार निवासी उमेद सिंह गुंसाई के माध्यम से फोन पर कलाम साहब से बात हुई। वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने “सर्वधर्म समभाव” को अपने जीवन में उतारा। वे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत थे। नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर अपना भविष्य संवारना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम कहते थे कि अगर आपको सूर्य बनना है तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखो। भारत के मिसाइल निर्माण क्षेत्र में डॉ. एपीजे कलाम के प्रमुख योगदान के चलते उन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज (27 जुलाई) पांचवीं पुण्य तिथि है। उन्हें भारत के नागरिकों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में याद किया जाता है और भविष्य में भी याद किया जाता रहेगा। उन्होने कहा था आपको अपने सपने सच करने से पहले सपने देखने होंगे। श्रद्धाजंलि देने वालों में हिमांशु कुमार, संदीप आर्य, जयदीप, खुशी आदि शामिल थे।