पुण्यतिथि पर किया पूर्व पीएम वाजपेयी को याद
ऋ षिकेश। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके विचारों का अनुशरण करने का आह्वान किया। रविवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व कार्यकर्ताओं ने स्व.वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। विस अध्यक्ष ने कहा कि स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने जीवनपर्यन्त राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना। उनके व्यक्तित्व का आकर्षण ऐसा था कि उनके चिरविरोधी भी उनका हृदय से सम्मान करते थे। ओजस्वी वक्ता होने के कारण विरोधी भी उनकी बात गम्भीरता से सुनते थे। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मंडलाध्यक्ष दिनेश सती, महामंत्री सुमित पंवार, इंद्र कुमार गोदवानी, जयंत किशोर शर्मा, ऋषि राजपूत, नितिन सक्सेना, ज्योति सहगल आदि मौजूद थे। वहीं, भाजपाइयों ने जिला मंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में अटल की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर पूर्व मंडलाध्यक्ष चेतन शर्मा, राजपाल ठाकुर, संदीप शास्त्री, विवेक गोस्वामी, राजीव गुप्ता, रूपेश गुप्ता, रणवीर सिंह, गौरव कैंथोला, देवव्रत शर्मा, अक्षय खैरवाल, ऋषभ गौर, नीरज सहरावत, जय कुमार, आदेश कुमार आदि थे।