पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक
चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। आईसीएमआर कोरोना का संभावित टीका तैयार कर रहा है। इस टीके को मंजूरी मिलने के बाद ही कैप्टन को पहला टीका लगाया जाएगा।
कैप्टन के बाद पंजाब में एक लाख 25 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को टीकाकरण की तैयारियों को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में सबसे पहले खुद कोरोना का टीका लगवाने की घोषणा की।
पंजाब सरकार ने राज्य की तीन करोड़ आबादी में से 23 फीसदी यानी 70 लाख लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण की योजना बनाई है। इनमें बुजुर्ग, स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन कोरोना योद्घा और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग शामिल हैं। इस बारे मेंस्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने बताया कि सरकारी और निजी क्षेत्र के एक लाख 25 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा तैयार है। इन सभी लोगों का पहले चरण में टीकाकरण किया जाएगा।