पंजाब पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को किया गिरफ्तार, लीक कर रहे थे सेना की गोपनीय जानकारी; आईएसआई से था संपर्क

Spread the love

अमृतसर ,। पंजाब पुलिस ने जासूसी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो पाकिस्तानी एजेंटों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ढ्ढस्ढ्ढ तक पहुंचा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी अमृतसर स्थित सैन्य छावनियों और वायुसेना अड्डों की गोपनीय तस्वीरें और जानकारियां पाकिस्तान को भेजते थे। वहीं प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध हैं, जो हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से स्थापित किए गए हैं। हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है।पंजाब के डीजीपी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा, एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई को दोनों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और गहन जांच जारी है।
पुलिस का मानना है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क की पहुंच किन-किन इलाकों तक थी और किन-किन सैन्य ठिकानों की जानकारी पहले ही लीक हो चुकी है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह भारतीय सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ किसी भी साजिश का कड़ा और त्वरित जवाब दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *