काशीपुर। जसपुर। पंजाब के पीड़ितों की मदद को चार ब्लॉकों से दो करोड़ रुपये की राहत सामग्री बांटी जाएगी। चार अक्तूबर को भाकियू कार्यकर्ता चार टीमें के साथ पंजाब को रवाना होंगे। इसको लेकर बाजपुर में एक बैठक भी हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है। भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता ने बताया कि बाजपुर गुरुद्वारे में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, अफजलगढ़ के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि राहत राशि एक साथ ही लेकर पंजाब जाया जाए। तय हुआ कि चार अक्तूबर को चारों ब्लॉकों की टीम जसपुर में धरमपुर चौराहा के पास राजा साहब पेट्रोल पंप पर एकत्र होकर सुबह 7 बजे रवाना होंगी। पीड़ितों के लिए करीब दो करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं। इस रकम से वह पंजाब के पीड़ितों को डीजल, बीज जरूरत के हिसाब से स्वयं मुहैया कराएंगे। इस दौरान करम सिंह पडडा, प्रेम सहोता, गुरविंदर सिंह, जगजीत सिंह, जगतार सिंह, कुलविंदर सिंह, जिंदर, हरदेव सिंह, प्रजोत, संदीप सिंह, प्रताप सिंह रहे।