पुण्य तिथि पर दी पं. गोविन्द बल्लभ पंत को श्रद्धांजलि
रुद्रपुर। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 60 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर प्रथम पालिकाध्यक्ष हरीश पंत निश्छल समेत पंत जयंती समारोह समिति के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। रविवार को पंत मार्केट में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य संयोजक हरीश चंद पंत ने कहा कि किच्छा में गोविंद बल्लभ पंत की विशाल प्रतिमा एवं गौरव स्थल का निर्माण होने वाला है। विधायक राजेश शुक्ला ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री से 15.45 लाख एवं राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से एक करोड़ की धनराशि घोषित कराई है। आगामी 10 सितंबर को पंत जयंती के अवसर पर गौरव स्थल का शुभांरभ किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में हरीश पंत, सुरेश चावला, रंजीत नागरकोटि, लीलाधर जोशी, कैलाश कांडपाल, मोहन सिंह ऐरी, भुवन जोशी, कैलाश पाठक, गोपेश पंत, तिलक चंद्र जोशी, सतेंदर रावत, भूपराम, टीकाराम, गगन पंत, ललित चंद्र जोशी आदि ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।