पिल्ला गैंग के सदस्यों ने दो युवकों को पीटा

Spread the love

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के बंगाली मोड़ स्थित कपिल वाटिका में जन्मदिन पार्टी के दौरान मामूली कहासुनी में कुछ युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे दूसरे युवक को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद समेत 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पिल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। शेखुपुरा, कुम्हारघड़ा, कनखल निवासी साजन पुत्र संजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 जुलाई की रात वह दोस्त संजय लोधी के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने कपिल वाटिका गया था। पार्टी में पहले से मौजूद ऊधम सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी बैरागी कैंप कनखल, हर्षित उर्फ गंजा, विशाल लोधी, अरुण उर्फ अच्छू निवासीगण बाड़ा पहाड़ी बाजार कनखल और गौरव लोधी निवासी नया घाट वाली गली, पहाड़ी बाजार ने साजन से गाली-गलौज कर दी। साजन के मुताबिक, ये सभी युवक ‘पिल्ला गैंग से जुड़े हैं और पहले से कई आपराधिक मामलों में नामजद हैं। आरोप है कि मारपीट के दौरान शंकराचार्य चौक निवासी शशांक शर्मा पुत्र स्व. रामकुमार शर्मा यात्रियों की गाड़ी लेकर वहां से गुजर रहे थे। साजन से मारपीट होते देख शशांक बीच-बचाव करने गए तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में शशांक शर्मा के सिर, चेहरे और शरीर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह शशांक को हमलावरों से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जाते हुए आरोपियों ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने साजन की तहरीर पर पांच नामजद समेत 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *