अक्सीजन लेवल कम होने पर पूरन को जबरन उठाया
पिथौरागढ़। डीडीहाट जिला बनाओ आंदोलन में एक के बाद लोग आमरण अनशन में कूद रहे हैं।जहां प्रशासन खराब स्वास्थ्य के चलते आमरण अनशन कारियों को अनशन से उठा रही है तो वहीं लोग आमरण अनशन पर बैठने को तैयार हो रहे हैं। खराब स्वास्थ्य के चलते छह दिन से आमरण अनशन में बैठे पूरन देउपा को प्रशासन द्वारा जबरन आमरण अनशन से उठा दिया गया।प्रकाश को आमरण अनशन से उठाते हुए गोपाल खड़ायत अनशन में बैठ गए।वहीँ गणेश कन्याल छठे दिन भी आमरण अनशन में डटे रहे।आंदोलन के संयोजक राजेन्द्र बोरा ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करने को डीडीहाट से शिस्ट मंडल देहरादून पहुँच चुका है।कहा की जब जिला नही बनता आंदोलन जारी रहेगा।इस अवसर पर हिमांषु चुफाल,पूरन कन्याल,कमलेश जेठा,मनोज भट्ट,मनोहर सिंह,मोहन सिंह ,राजेन्द्र कफलिया आदि लोग मौजूद थे।