पुराने मकान के ढहने से मां की मौत, बेटी सुरक्षित
गहरी नींद में थी मां-बेटी, अंधेरे में चीख-पुकार सुन दौड़ा पूरा गांव
संवाददाता, टिहरी। लॉकडाउन के बीच लोग घरों पर रहकर कोरोना से अपना बचाव कर रहे है। ऐसे में अगर घर पर ही मौत मिल जाय तो कितना दुखद है। आज तड़के देवप्रयाग बस स्टेशन के बाद एक गांव में पुराना मकान ढह गया। जिससे मां की मौत हो गई जबकि बेटी को लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। पूरा मामला घटल गांव का है। जहां आज तड़के सुबह चार बजे एक मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में 80 साल की नकटी देवी पत्नी स्व़ बसंत सिंह , 48 साल की तलाकशुदा बेटी पीतांबरी दब गई।
जिस समय हादसा हुआ उस समय मां-बेटी गहरी नींद में सो रहे थे। जैसे ही मकान गिरा बड़ी तेज आवाज के साथ ग्रामीणों की नींद खुल गई। आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और रेस्क्यू शुरू किया। इस बीच पुलिस को भी सूचना दे दी गई। सूचना पर देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई।
पुलिस व मौजूद लोगों द्वारा मलबे से पीतांबरी को सुरक्षित निकाल लिया गया। बुजुर्ग महिला नकटी देवी के पठालों व लकड़ी के भारी मलबे में दबी थी। उसे करीब चार घंटे में निकाला जा सका। लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी। महिला का बेटा लखपत सिंह व पिताबर सिंह घटना के समय थोड़ी दूर स्थित दूसरे मकान में थे। महिला के पति का पहले ही देहांत हो चुका है। ग्रामप्रधान बबली भट्ट ने सरकार से पीड़ित परिवार को राहत दिए जाने की मांग की।