पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई
उत्तरकाशी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा शाखा उत्तरकाशी से जुड़े शिक्षकों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने रविवार को जिला मुखयालय में प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। रविवार को राजकीय कीर्ति इंटर कालेज में आयोजित राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तरकाशी के एक दिवसीय अधिवेशन और रैली का शुभारंभ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल बड़ोनी ने किया। इस मौके पर संगठन से जुड़े विभिन्न ब्लॉकों व प्रदेश के बाहरी जनपदों से आये शिक्षकों विभागीय कर्मचारी राइंका में एकत्रित हुए। जहां से सभी मैन बाजार, कालीकमली, बस अड्डा, भटवाड़ी रोड़, कलक्ट्रेट भैरव चौक होते हुए पूरे नगर क्षेत्र में रैली के माध्यम से प्रदर्शन और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष बड़ोनी ने कहा कि नई पेंशन योजना पूर्णतº बाजार पर आधारित है। जिसके दुष्परिणाम सरकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर स्पष्ट हो रहे हैं। कहा कि कर्मचारी गंभीर आर्थिक असुरक्षा में अपनी सेवायें दे रहे हैं और अपने भविष्य के प्रति चिंतित हैं। इसलिए सरकार को कर्मचारी के हिंतो को देखते हुए पुरानी पेंशन को पुनº लागू करना होगा। कर्मचारियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांग पर विचार नहीं किया तो सभी कर्मचारी व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर मंडलीय सरंक्षक जसपाल रावत, नरेश भट्ट, संगठन के जिलाध्यक्ष गुरुदेव सिंह रावत, सचिव माधव नौटियाल, रूद्र प्रयाग से आये जिलाध्यक्ष अंकित रौथाण, संदीप भट्ट, मुरली मनहोर भट्ट, राधवेन्द्र उनियाल, राजेश नौटियाल, बलवंत असवाल, गोपाल मिश्रा, सरितिा सेमवाल, शैफाली रावत, अंजू पंवार, संगीता जोशी, मंगनेश्वर नौटियाल, अनीता रावत, रेनू शाह, राकेश कोहली, महिपाल पंवार, लोकेन्द्र परमार, नरेंद्र चौहान, जितेंद्र सेमवाल आदि शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित रहे।