पुरानी पेंशन बहाली को मोर्चा की बैठक 24 को
उत्तरकाशी। पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग पर कर्मचारी मुखर हो गए हैं। जिसके लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने 24 सितंबर को जिला मुख्यालय पर बैठक बुलाई है। मार्चा के जिला मीडिया प्रभारी मुरली मनोहर भट्ट ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 24 सितंबर को जिला मुख्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें इस मांग के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। कहा कि बैठक में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी सहित जिले के तमाम पदाधिकारी शिरकत करेंगे। इसमें विरोध की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से उक्त बैठक में अधिक से अधिक आने की अपील की।