पुरानी पेंशन बहाली को विधायक ने लिखा सीएम को पत्र
बागेश्वर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे कर्मचारियों को विधायक चंदन राम का भी समर्थन मिल रहा है। रविवार को कर्मचारियों ने उपवास रखने के साथ विधायक को ज्ञापन भी दिया था। इसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें नई पेंशन योजना से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं का हवाला देते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए गंभीरता से विचार करने की मांग की। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक ने बताया कि प्रदेश में अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम से जोड़ा गया है। जो शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में न्याय संगत नहीं है। इस स्कीम में जीपीएफ की सुविधा नहीं है। पेंशन वेतन में भी दस प्रतिशत की कटौती की गई है। सेवाकाल के बाद अगर कर्मचारी की मृत्यु हो गई तो उसके परिवार को भी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। नई स्कीम में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का प्रावधान भी नहीं है। वहीं यह पेंशन योजना पूरी तरह से शेयर बाजार पर निर्भर है। जिसमें कर्मचारियों को कुल जमा राशि का केवल 60 प्रतिशत ही प्राप्त हो रहा है। योजना की इन नियमों से कर्मचारी नाराज हैं और नई पेंशन योजना का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। वहीं स्वयं को ठगा महसूस कर रहे कर्मचारियों को उम्मीद है कि भाजपा सरकार उनके साथ न्याय करेगी। उन्होंने सीएम से कर्मचारियों की इन समस्याओं पर गौर करते हुए पुरानी पेंशन बहाली का लाभ देने की मांग की।