पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा ने काला दिवस मनाया
उत्तरकाशी। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा की पुरोला शाखा ने काला दिवस मनाया। उन्होंने शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।सयुंक्त मोर्चा के सदस्यों ने गुरुवार को बीआरसी कार्यलय में सयुंक्त मोर्चे के बैनर तले संगठन के जिलाध्यक्ष गुरुदेव रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की। बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चर्चा की गई। मोर्चे के जिलाध्यक्ष रावत ने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग के लिए पूरे देश मे मुहिम चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा सम्पूर्ण देश मे काला दिवस के रूप में मना रहा है। कहा कि मुहिम के तहत आज पुरोला में भी मोर्चा के सदस्य काली पट्टी बांध कर काला दिवस मना रहे है और यदि शीघ्र ही पुरानी पेंशन योजना की बहाली नही की जाती है तो मोर्चे के निर्देश अनुसार सम्पूर्ण देश मे उग्र आंदोलन किया जयेगा। बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दीपक नेगी,जयबीर रावत, दिनेश रावत,धर्मेंद्र जगूड़ी, देवेश सेमवाल, कृश्णा बर्तवाल आदि लोग मौजूद थे।