पूर्व की भांति श्रीनगर बाजार को शुक्रवार को बंद रखा जाय
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर बाजार की साप्ताहिक बंदी का दिन पूर्व की भांति शुक्रवार ही रखा जाए। इस मांग को लेकर क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को उपजिलाधिकारी श्रीनगर दीपेंद्र नेगी से मिला।
बृजेश भट्ट और खिलेंद्र चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को उपजिलाधिकारी श्रीनगर दीपेंद्र नेगी से मांग करते हुए कहा कि श्रीनगर बाजार की साप्ताहिक बंदी का दिन पूर्ववत शुक्रवार ही रखा जाए। कोविड-19 के कारण सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में श्रीनगर बाजार को रविवार को बंद रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर बाजार समीपवर्ती गांवों का भी मुख्य बाजार है। जिस कारण गांवों से बड़ी संख्या में खरीददारी के लिए श्रीनगर आते हैं। पिछले कई साल से शुक्रवार के दिन ही बाजार बंद रहने से अब रविवार को बाजार बंद हो जाने पर ग्राहकों में भी काफी भ्रम की स्थिति देखी जा रही है। जिससे रविवार को ग्राहकों को भी परेशान होना पड़ रहा है। सरकारी कर्मचारी रविवार को अवकाश के दिन ही खरीददारी के लिए बाजार आते हैं। इसलिए श्रीनगर बाजार बंदी का साप्ताहिक दिन शुक्रवार ही रखा जाए। इधर, उपजिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि श्रीनगर बाजार की साप्ताहिक बंदी के दिन के बारे में व्यापारियों के मांग पत्र को जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ही निर्णय लेंगे। उपजिलाधिकारी से वार्ता करने वालों में खिलेंद्र चौधरी, बृजेश भट्ट के साथ ही प्रवीण अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, ओमप्रकाश गोदियाल शामिल थे।