पूरी दुनिया जानती है आतंकवाद को समर्थन देने में पाकिस्तान की भूमिका: विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली, एजेंसी । भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भारत और अमेरिका के बीच हाल ही में आयोजित हुई श्टू प्लस टूश्वार्ता, आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की भूमिका और चाबहार परियोजना समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा, आतंकवाद को समर्थन देने में पाकिस्तान की भूमिका से पूरी दुनिया वाकिफ है। कितना भी मना कर लिया जाए लेकिन इस सच को छिपाया नहीं जा सकता है। ऐसा देश जो संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित सर्वाधिक आतंकियों को पनाहगाह उपलब्ध कराता हो उसे खुद को पीड़ित दर्शाने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए।
भारत और अमेरिका के बीच हुई श्टू प्लस टूश् वार्ता को लेकर अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों देशों के बीच हर क्षेत्र में भागीदारी बढ़ी है, जिस पर संतुष्टि जताई गई। हम राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी संपर्क में हैं। इसे लेकर दोनों पक्ष बहुपक्षीय प्रारूपों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ता में चर्चा का प्रमुख बिंदु हिंद-प्रशांत क्षेत्र रहा।
चाबहार बंदरगाह को लेकर मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने भी इसे लेकर हमारे रुख को सराहा है। श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे विकास सहयोग, बहुपक्षीय कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और तैयार किए गए व्यापार संपर्कों के साथ इस संबंध में सतत विकास के लिए अफगानिस्तान के साथ हमारे सहयोग और प्रयासों की अमेरिका ने भी सराहना की है।