चरित्र की पवित्रता एवं संस्कार में शुद्वता श्रेष्ठ जीवन की कुंजी: कुलपति
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति प्रो. हेमलता ने गुरुवार को कहा कि चरित्र की पवित्रता और संस्कार में शुद्धता श्रेष्ठ जीवन की कुंजी है। विचारों के आधार पर जीवन में आने वाली दिक्कतों के समाधान में मदद मिलती है। प्रो. हेमलता राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दयानंद स्टेडियम परिसर के ध्यान चन्द सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थीं। इस दौरान गत सेमेस्टर में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने उन्हें सम्मानित किया। प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने जीवन में सफलता के लिए शरीर तथा योग के बीच सामंजस्य बनाने की बात कही। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मार्शल आर्ट, कविताएं, गीत तथा संवाद कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रभारी शारीरिक शिक्षा एवं खेल ने अतिथियों का आभार जताया। संचालन डॉ. शिवकुमार चौहान ने किया गया। इस अवसर पर प्रो. सुरेखा राणा, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. विपुल भटट, डॉ. प्रणवीर सिंह, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. सुनील कुमार, दुष्यन्त राणा, जीके वैद्य, डॉ.धर्मेन्द्र बालियान, नागेन्द्र राणा, डॉ. गौरव भिंडर, अश्वनी कुमार, सरेन्द्र कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।