पूर्णागिरि मेला पार्किंग संचालन को लेकर ग्रामीण मुखर
चम्पावत। बूम में पूर्णागिरि मेला पार्किंग संचालन को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व से चली आ रही मेला पार्किंग को पूर्व की तरह संचालित किया जाए ताकि इस पर आश्रित लोग प्रभावित न हों। शुक्रवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपतें हुए ग्रामीणों ने कहा कि बीते आठ वर्षों से चली आ रही बूम पार्किंग को पहले की तरह संचालित होने से तमाम फायदे होंगे। उन्होनें इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने को कहा है। ग्रामीण आनंद सिंह और आन सिंह ने कहा कि होली के अगले दिन से पूर्णागिरि में मेला शुरु हो जाता है। लेकिन इस बार मेले से पूर्व बिना टेंडर हुए वन विभाग के बाद हाईकोर्ट ने आपत्ति लगा दी है। जिससे उचौलीगोठ के तमाम ग्रामीण मायूस हो चुके हैं। कहा कि करीब 30 से अधिक परिवार बूम पार्किंग पर आश्रित हैं जिससे उनकी आजीविका चलती है। ग्रामीण प्रकाश सिंह और बच्ची सिंह ने प्रशासन से इस मामले में वन विभाग के अफसरों से वार्ता की मांग की। यहां मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय, नित्यानंद भट्ट, बच्ची सिंह महर, बिशन सिंह महर, जगत सिंह, केदार सिंह आदि रहे।