रुपयों से भरा पर्स लौटाया
पिथौरागढ़। नगर में एक पुलिस कर्मी ने सड़क पर मिला रुपयों से भरा पर्स लौटाकर मानवता का फर्ज निभाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज कोतवाली में तैनात एसआई जावेद हसन को सड़क पर पर्स गिरा हुआ मिला। जिसमें विभिन्न दस्तावेज सहित छह हजार की धनराशि भी थी। जांच के दौरान पर्स महेश कुमार का होना पाया गया। पुलिस कर्मी ने संबंधित व्यक्ति को कोतवाली बुलाकर पर्स दे दिया। उन्होंने पुलिस कर्मी की ईमानदारी की सराहना करते हुए आभार जताया है।