पूर्ति विभाग ने छापेमारी कर 9 दुकानों से घरेलू सिलेंडर जब्त किये
बागेश्वर। दुकानों में घरेलू सिलेंडरों के प्रयोग को रोकने के लिए पूर्ति विभाग ने नगर में निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 150 व्यावसायिक दुकानों पर छापेमारी की गई। इसमें नौ दुकानों से उपयोग किए जा रहे घरेलू सिलेंडरों को जब्त भी किया गया। विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली है।
जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा के निर्देशन में विभागीय कर्मचारियों की तीन टीमों का गठन किया गया। एक टीम ने पुराने एआरटीओ कार्यालय से सरयू पुल, दूसरी टीम ने बिलौना, तहसील रोड, गोमती पुल और कलक्ट्रेट मार्ग और तीसरी टीम ने स्टेट बैंक चौराहा, मुख्य बाजार आदि क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान टीमों ने व्यावसायिक दुकानों में गैस बुक आदि की भी जांच की। व्यापारियों के उपयोग की जाने वाले व्यावसायिक सिलेंडरों को भरने की भी जानकारी ली। छापेमारी के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने गैस सर्विस के प्रबंधक को व्यावसायिक सिलेंडरों की संख्या और इन्हें माह में कितनी भर रिफिल कराया जाता है की जानकारी एक हफ्ते के भीतर देने को कहा। इस संबंध में मासिक रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विभाग दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध उपयोग को रोकने के लिए निरंतर छापेमारी करेगा। रोजाना अलग-अलग स्थानों पर टीमें निरीक्षण करेंगी। इस मौके पर रणवीर, आराधना राणा, बृजमोहन, विपिन, कमल शर्मा, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।