पूर्व सीएम कोष में करें भुगतान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों से हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सरकारी कोष में भुगतान करने की मांग की है। अपर कालाबड़ स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी से केन्द्र व राज्य सरकार की अर्थ व्यवस्था की बुनियाद ध्वस्त हो गई है। संकट की इस घड़ी में जनता लगातार सरकार का सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए तत्काल सरकारी कोष में भुगतान करना चाहिए। बैठक में कैप्टन सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, सुरेश रावत, उमेद सिंह चौधरी, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सूरवीर सिंह खेतवाल आदि उपस्थित रहे।