पूर्व डिप्टी स्पीकर मैखुरी के निधन पर की शोक सभा
चमोली। पूर्व डिप्टी स्पीकर अनुसुया प्रसाद मैखुरी के निधन पर जोशीमठ में कांग्रेसजनों ने बैठक कर शोक सभा का आयोजन किया। जोशीमठ नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि असमय मैखुरी का चला जाना कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है।
बता दें कि स्व. मैखुरी ने अपने विधानसभा राजनैतिक जीवन की शुरूआत वर्ष 2002 में बदरीनाथ विधानसभा के चुनाव जीतकर की। उस समय उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता केएस फोनिया को शिकस्त दी। वर्ष 2002 से 2007 तक बदरीनाथ विधानसभा से विधायक रहे। स्व. मैखुरी इस दौरान चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष एवं बीकेटीसी के अध्यक्ष भी रहे। जिसके बाद वे वर्ष 2012 से 2017 तक कर्णप्रयाग से विधायक एवं प्रदेश सरकार में डिप्टी स्पीकर भी रहे। जोशीमठ में आयोजित शोक सभा में कांग्रेसियों ने कहा कि स्व. मैखुरी के कार्यकाल में जोशीमठ विकासखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ व उनके मिलनसार व्यवहार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शोक सभा में नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, प्रमुख हरीश परमार, कमल रतूडी, विक्रम सिंह भुजवांण,एमएस सिद्धकी, दुर्गाप्रसाद नैनवाल, विपिन शाह, देवेश्वरी शाह, मीना डिमरी, सुखदेव सिंह, महेन्द्र रावत, सुरेन्द्र दिक्षित, अनिल नंबूरी, हरीश पंवार, जयदीप मेहता, संतोष पंवार आदि मौजूद रहे।