पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया वीसी के माध्यम से विकासनगर की जनता से संवाद
संवाददाता, देहरादून। लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों को भली भांति समझने और अपने स्तर से प्रयास कर समस्याओं का समाधान कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विकासनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंस करके सीधा संवाद किया।’मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता भास्कर चुग तथा युवा अमित पाल के कोर्डिनेशन में हुए इस संवाद कार्यक्रम में श्री रावत ने लगभग तीन घंटे तक लगातार चर्चा की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वालों ने पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष फैक्ट्री कर्मियों, किरायेदारो, टेक्सी बस परिवहन से जुड़े मालिकों व कर्मचारियों के सामने अचानक उतपन्न हो गई भुखमरी की स्थिति, किसानों की खराब हालत, बैंको की म्डप् और ब्याज, इन्सोरेंश संबंधी समस्याएं, बागवानों की खराब हालत, गोवंश से संबंधितत समस्याएं, शादियों में काम करके गुजारा करने वाले लोगों जैसे बैंड वाले ढ़ोल वाले घोड़ी वाले वेटर हलवाई जनरेटर वाले फोटोग्राफी करने वाले ब्यूटीशियन आदि के समक्ष भुखमरी के हालात, सैलून वालों, छोले चावल पकोड़ी चाउमीन आदि का काम रेहड़ी ठेली पर करने वालों की दयनीय स्थिति की समस्याएं पुरजोर तरीके से उठाई। कई लोगों ने मांग की कि सभी गरीब एवं मध्यम वर्गीय के खाते में सरकार द्वारा सीधा कैश ट्रांसफर किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो हालात को संभालना नामुमकिन होगा। स्कूल फीस, बिजली पानी के बिल सहित सभी सरकारी वसूली तत्काल रोकी जानी अतिआवश्यक है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संयमपूर्वक प्रत्येक व्यक्ति की बात को ध्यान पूर्वक सुना, खुल के चर्चा की एवं प्रत्येक स्तर पर इन मांगो को उठाने व समाधान कराने का पुरजोर प्रयास करने का आश्वासन दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंस में भास्कर चुग एवं अमित पाल के अलावा साहिल पठान, अभिषेक शर्मा, आकाश आजाद, सिद्धार्थ, नदीम अहमद, नितिन पंवार,रणवीर तोमर, विनय जैसवाल, अमन कुमार, अहमद जमाल, मनीष शर्मा, राजेंद्र सिंह वर्मा, जमाल खान आदि कई लोगों ने श्री रावत से चर्चा की व मांगें उठाई।