पूर्व सैनिकों ने की पेयजल टैंक तोड़ने की निंदा
चम्पावत। बनबसा के पूर्व सैनिकों ने सुआकोट में सेना के अधिकारियों की ओर से पेयजल टैंक तोड़ने की निंदा की है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जिम्मेदार सेना अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौरव सेनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन भवानी चंद का कहना है कि सुआकोट में बनाए गए पेयजल टैंक से सैकड़ों लोगों के लिए पानी की आपूर्ति की जाती थी। इससे लोगों को राहत मिली थी। लेकिन सेना के अधिकारियों ने बिना सोचे-समझे पेयजल टैंक ध्वस्त कर दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि क्षेत्र की जनता को अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय जाना चाहिए।