पूर्व सैनिकों ने कोटद्वार की समस्याओं पर जताई चिंता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक, अद्र्धसैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था से जुड़े पूर्व सैनिकों ने कोटद्वार भाबर में सेंटर स्कूल खोलने, चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की।
शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष आनन्द बल्लभ घिल्डियाल ने कहा कि सेंटर स्कूल न होने के कारण सैनिकों और पूर्व सैनिकों के बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाना पड़ रहा है। पिछले दो दशक से कोटद्वार की जनता केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रही है, लेकिन अभी तक विद्यालय की स्थापना को लेकर कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। जिससे पूर्व सैनिकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन भंडारण से नदी किनारे रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय नदियों में धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। आनन्द बल्लभ घिल्डियाल ने कहा कि कोटद्वार की समस्याओं को लेकर संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात करेगा। बैठक में संस्था के सचिव सुभाष बिष्ट, प्रमोद रावत, अनुसूया प्रसाद सेमवाल, दिवाकर लखेड़ा, प्रदीप बलूनी, राकेश मोहन थपलियाल आदि मौजूद थे।