पूर्व विधायक ने किया संयुक्त जांच चौकी का समर्थन
चम्पावत। भैंसाझाला व लाटाखल्ला में प्रस्तावित संयुक्त जांच चौकी का पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने समर्थन किया है, लेकिन उन्होंने ग्रामीणों के हितों की अनदेखी किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को प्रधान सुनीता राणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहुंचे पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित संयुक्त जांच चौकी एवं अंतरराष्ट्रीय मार्ग निर्माण का समर्थन किया, लेकिन सरकार की ओर से किए जा रहे सर्वे का विरोध करते हुए ग्रामीणों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि सूखे बंदरगाह के लिए बनने वाली सड़क के लिए 80 वर्ष पुराने मकानों को चिन्हित किया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि गांव से लगी जंगलात की भूमि है, जिसे संयुक्त जांच चौकी और सड़क निर्माण के लिए उसे इस्तेमाल किया जाए। जिपं सदस्य पुष्कर कापड़ी और वरिष्ठ कांग्रेसी महेश चंद ने केंद्र सरकार पर ग्रामीणों को भूमि एवं आवास हीन करने का आरोप लगाया। मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र चंद, कांग्रेस नगर अध्यक्ष कपिल भार्गव, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद, सुनीता देवी, देवकी देवी आदि मौजूद रहीं।