माणा में 14 मई से होगा पुष्कर महाकुंभ

Spread the love

देहरादून। माणा स्थित मां सरस्वती के उद्गम स्थल पर 12 वर्ष में होने वाले पुष्कर कुंभ की तैयारियों को लेकर एक बैठक सोमवार को राजपुर रोड स्थित समर निवास टिहरी हाउस में शिवालिक देवभूमि ट्रस्ट एवं पुराना दरबार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हुई। मुख्य विचारक डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि महाकुंभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका आयोजन आगामी 14 से 25 मई को होगा। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुई। डॉ. अर्चना सुयाल ने मां सरस्वती को समर्पित गीत प्रस्तुत किए। बद्रीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने 2013 मे सम्पन्न हुए प्रथम पुष्कर महाकुंभ के बारे बताया। प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संगठक एवं देवभूमि विचार मंच के प्रांत संगठन मंत्री भगवती राघव ने कहा कि हमें स्वयं सेवक की भांति दायित्वों का निर्वहन करते हुए आदर्श कुंभ के लिए उत्तराखंड का आदर्श प्रस्तुत करना है। क्षेत्रीय समरसता प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, डिमरी पंचायत प्रतिनिधि भाष्कर डिमरी ने सभी हक हकूक धारियों को साथ में लेकर आयोजन पर बल दिया। बैठक में युवा भारती के सहसंयोजक डॉ. भान सिंह नेगी व्यापक तैयारी के लिए दृष्टि पत्र तैयार करने का सुझाव दिया। ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल ने बताया कि 26 मार्च को चिपको आंदोलन प्रणेता गौरा देवी का जन्म दिवस पर्यावरण संदेश के रूप में मनाया जाएगा। मौके पर ठाकुर भवानी प्रतापसिंह पंवार, पूर्व विभाग प्रचारक सुरेश सुयाल, प्रदीप पंडित, विहिप संगठन मंत्री अजय, डॉ. कुसुम, शिवालिक मिशन ट्रस्ट के सचिव प्रो. वीरेंद्र, जगदीश लाल पाहवा, ओम प्रकाश, प्रमोद शर्मा, आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *