एटली की फिल्म में 4-4 अल्लू अर्जुन, एक और बड़ा धमाका करने को तैयार पुष्पा

Spread the love

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन ने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन पुष्पा ने उन्हें सफलता के उस मुकाम पर पहुंचा दिया, जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं। भारत की सबसे कमाऊ फिल्म पुष्पा 2: द रूल दे चुके अल्लू की अगली फिल्म से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट पर प्रशंसक नजर बनाए हुए हैं। अब खबर है कि एटली की फिल्म में अल्लू ऐसा कारनामा करने वाले हैं, जिसे जानकर उनके प्रशंसक यकीनन खुशी से उछल पड़ेंगे।
अल्लू ने पुष्पा 2 से धमाका कर दिया था। फिल्म ने दुनियाभर में 1,800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके इतिहास रच दिया था। अब अल्लू से दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए अल्लू ने अपने तमाम चाहने वालों के लिए कुछ बड़ी योजना बनाई है।
रिपोर्ट में बताया है कि एटली की फिल्म में अल्लू 1, 2 या 3 नहीं, बल्कि 4 अलग-अलग किरदार निभाने वाले हैं।
अल्लू पर्दे पर दादा, पिता और 2 बेटों का किरदार निभाने जा रहे हैं। ये उनके करियर की पहली फिल्म होगी, जिसमें वह इतनी सारी भूमिकाओं में दिखेंगे। उधर प्रशंसकों के लिए भी पर्दे पर अल्लू को इन 4 किरदारों में देखना एक शानदार अनुभव होगा। एटली पहले चाहते थे कि अल्लू डबल रोल करें और बाकी 2 किरदारों के लिए दूसरे कलाकारों को ले लिया जाए। हालांकि, अल्लू ने कहा कि वो खुद ही चारों किरदार निभाना चाहेंगे।
लुक टेस्ट के समय एटली को समझ आया कि ऐसा करना सही रहेगा, क्योंकि प्रशंसकों को अल्लू के 4-4 अवतार देखने को मिलेंगे। यह पहला मौका होगा, जब फिल्म में अल्लू के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी, वहीं रश्मिका मंदाना भी फिल्म से जुड़ गई हैं। वह इसमें नकारात्मक भूमिका निभाएंगी। साथ ही जाह्नवी कपूर और मृणाल ठाकुर के भी फिल्म में होने की चर्चा है। हालांकि, दीपिका के अलावा किसी के भी किरदार पर मोहर नहीं लगी है।
एटली के निर्देशन में बनी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म शाहरुख खान अभिनीत जवान थी। अब अल्लू वाली फिल्म में भी एटली का सिग्नेचर स्टाइल देखने को मिलेगा। जनता इस फिल्म से ताबड़तोड़ एक्शन, तगड़े सीक्वेंस और खूब सारे ड्रामे की उम्मीद कर सकती है। अल्लू ने इसके लिए निर्माताओं से 175 करोड़ रुपये लिए हैं। इसके साथ ही वह मुनाफे में 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी लेंगे। इस तगड़ी वीएफएक्स वाली फिल्म में एटली एक अलग ही दुनिया रचने वाले हैं।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *