हाईवे के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लगाएं साइनेज: डीएम
चमोली। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने चमोली से लेकर गौचर तक यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम खुराना ने बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में साइनेज लगाने तथा जेसीबी मशीनें तैनात करने के लिए एनएचआईडीसीएल को निर्देशित किया। जिससे नुकसान से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने कर्णप्रयाग, गौचर आदि स्थानों में शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा। यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को शौचालयों की नियमित सफाई बनाये रखने के निर्देश दिए। तीर्थ यात्रियों को यात्रा मार्ग पर पीने के पानी को लेकर कोई समस्या न आये इस हेतु अधिशासी अभियंता जल संस्थान और जल निगम को पानी की आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद की सीमा गौचर में यात्रियों के लिए बनाए गए रजिस्ट्रेशन केंद्र का भी निरीक्षण करते कर्मियों को निर्देशित किया गया कि जिन यात्रियों का रजिस्ट्रेशन न हो उनका मौके पर रजिस्ट्रेशन कर दिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीर्थ यात्रियों के रहने हेतु रेन बसेरों का भी निरीक्षण किया तथा पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम को दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कर्णप्रयाग संतोष पांडेय, एनएच, लोनिवि व एनएचआईडीसीएल के अधिकारी मौजूद थे।