श्रीनगर गढ़वाल : विधानसभा में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी लोगों के प्रति कथित अमर्यादित भाषा के प्रयोग के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र संगठनों, राज्य आंदोलनकारियों और उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के सदस्यों ने रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पीपलचौरी श्रीनगर से प्रेमचंद अग्रवाल के प्रतीकात्मक पुतले के साथ नारेबाजी करते हुए यात्रा निकाली। जुलूस वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, गणेश बाजार होते हुए गोला पार्क तक निकाला। राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र फस्र्वण ने कहा कि उत्तराखंड राज्य जिन पहाड़ी लोगों के संघर्षों के कारण बना, आज उन्हीं लोगों को वित्त मंत्री अमर्यादित भाषा में अपमानित कर रहे हैं। साथ ही, सरकार विधायकों और मंत्रियों के वेतन-भत्ते बढ़ाने में लगी है, लेकिन पहाड़ के बुनियादी मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है। प्रेम दत्त नौटियाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल और उनके परिवार ने राज्य आंदोलन में कोई योगदान नहीं दिया, फिर भी वे उत्तराखंड विरोधी मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं। मूल निवास भू-कानून समन्वय समिति के अरुण नेगी ने सरकार द्वारा लाए गए यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून का विरोध करते हुए कहा कि राज्य में भू-कानून पर चर्चा नहीं की जा रही है, जबकि लिव-इन रिलेशन को लेकर कानून बना दिया गया है, जो उत्तराखंड के मूल हितों के खिलाफ है। (एजेंसी)