लोनिवि ने निर्माणाधीन बस अड्डे पर कार्यक्रमों के आयोजन पर लगाई रोक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी के निर्माणाधीन बस अड्डे पर अब किसी भी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन पर कार्यदायी संस्था लोनिवि ने रोक लगा दी है। कार्यदायी संस्था लोनिवि ने इस संबंध में नगर पालिका को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि निर्माण कार्य पूरा होने और नगर पालिका को हैंडओवर होने के बाद ही यहां किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित हो पायेगें।
नगर पालिका ने बीती 17 अक्तूबर को भी यहां एक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अनुमति मांगी थी, लेकिन पालिका ने यहां अनुमति की शर्तों का पालन नहीं किया तो कार्यदायी संस्था ने अपनी अनुमति को भी वापस लेना पड़ा था। अब बाकायदा कार्यदायी संस्था ने इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी को एक पत्र दिया है जिसमें कहा गया कि जब तक बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है और बस अड्डा पालिका को हैंडओवर नहीं होता है तब तक यहां किसी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति देनी संभव नहीं होगी। बताया गया कि बीती 17 अक्टूबर को नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन बस अडडे पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए लोनिवि प्रांतीय खंड से अनुमति मांगी गई थी। इस पर अनुमति भी दी गई। पालिका की ओर से आयोजन के लिए निर्माणाधीन बस अड्डे में रैन बसेरे के ऊपर मंच बनाया गया था। निर्माणाधीन बस अड्डे की छत पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्णय पर तब सवाल भी उठे थे और इसे सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं माना गया था। लोनिवि प्रांतीय खंड ने बस अडडे का निर्माण कार्य प्रगति पर होने और सुरक्षा मानकों के मद्देनजर अनुमित को निरस्त किया था। अब ईई लोनिवि दिनेश कुमार ने नगर पालिका पौड़ी के अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें निमार्णाधीन बस अड्डे का निर्माण कार्य पूर्ण होने और पालिका को हस्तान्तरित होने तक बस अड्डे पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति के लिए मनाही कर दी गई है। उधर, ईओ पालिका गौरव भसीन ने पत्र की पुष्टि की और कहा कि अब बस अड्डे का निर्माण पूरा होने ही वाला है।